स्वर्ण पदक जीता विनेश, दिव्या ने स्पेन के रेसलिंग ग्रां प्री में


स्पेन के ग्रां प्री में पहलवान विनेश फोगाट ने 53 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है, जबकि दिव्या काकरान ने 68 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।

पूजा ढांडा (57 किग्रा) ने खिताबी मुकाबले में रुस की वेरोनिका चुमिकोवा से हार के बाद रजत पदक प्राप्त किया है।

स्पेन की राजधानी: मैड्रिड; 
स्पेन की मुद्रा: यूरो.
Previous
Next Post »