भारत और चीन के बीच ‘हैंड इन हैंड’ संयुक्त सैन्य अभ्यास का शुभारंभ


भारत और चीन की सेनाओं के मध्य हाल ही में आयोजित किये जाने वाले हैंड इन हैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास की घोषणा की गई. इस युद्धाभ्यास के तहत भारत और चीन की सेनाओं के बीच सैन्य कूटनीति और संपर्क के हिस्से के तौर पर प्रतिवर्ष युद्धाभ्यास हैंड-इन-हैंड आयोजित किया जाता है.

यह अभ्यास मेघालय के उमरोई में किया जायेगा. इसमें दोनों पक्षों की तरफ से 100-120 सैनिको को शामिल किया जायेगा.

यह अभ्यास आतंकवाद रोधी एवं मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियानों के आधार पर आयेजित होंगे. यह अभ्यास दिसम्बर 2018 में चीन के चेंगडु में किया गया था. 

यह अभ्यास साल 2017 में डोकलाम प्रकरण के कारण नहीं हुआ था. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओ के बीच करीबी संबंधों का निर्माण करना है.
Previous
Next Post »