अंतरिक्ष सहयोग पर रूस-भारत वार्ता


भारत और रूस के बीच अंतरिक्ष के क्षेत्र में अगले स्तर की द्विपक्षीय सहयोग वार्ता की गयी, जिसमें भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन 'गगनयान' में सहायता शामिल है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रूस की अंतरिक्ष एजेंसी (ROSCOSMOS) के महानिदेशक दिमित्री रोगोजिन ने बैठक में दोनों पक्षों का नेतृत्व किया। नई अंतरिक्ष प्रणाली, रॉकेट इंजन, प्रणोदक और प्रणोदन प्रणाली, अंतरिक्ष यान और प्रक्षेपण वाहन प्रौद्योगिकी सहित भविष्य की प्रौद्योगिकियों में सहयोग किया जाएगा ।

रूस के राष्ट्रपति: व्लादिमीर पुतिन; 
रूस की राजधानी: मास्को।
रूस की मुद्रा: रूबल;
रूस के पीएम: दिमित्री मेदवेदेव।
Previous
Next Post »