सुप्रीम कोर्ट का आदेश सिनेमा हॉल में बाल यौन शोषण रोकने वाले वीडियो दिखाया जाए


सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में देशभर के सिनेमा हॉल को बाल यौन शोषण और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम वाले वीडियो दिखाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय को उपयुक्त वीडियो की जांच सुनिश्चित करने को कहा है. कोर्ट के अनुसार, टीवी चैनलों को भी ये वीडियो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के साथ दिखाने होंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा की वीडियो क्लिप में तथा अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर स्कूलों में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित किया जाए. कोर्ट ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से सिनेमा घर मे बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने हेतु जागरुकता वीडियो क्लिप दिखाए जाने का आदेश लागू करने को कहा है.

सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 26 सितम्बर 2019 को होगी. कोर्ट ने कहा है कि इस वीडियो क्लिप में बच्चों के यौन शोषण के खिलाफ बने कानून, मुकदमा दर्ज कराने की क़ानूनी कार्यवाही तथा विशेष कोर्ट जैसी बातों की जानकारी लोगों को दी जाए.
Previous
Next Post »