Apple के प्रमुख डिजाइनर जॉनी ईव ने कंपनी छोड़ने का घोषणा किया

Johnny Eve

एप्पल (Apple) के प्रमुख डिजाइनर जॉनी ईव ने हाल ही में कंपनी छोड़ने का घोषणा किया है. जॉनी ईव दो दशकों से एप्पल के साथ जुड़े रहे हैं. उनकी बदौलत ही एप्पल आज यह विश्व की सबसे महंगी कंपनियों में एक है. जॉनी ईव इस साल के अंत तक कंपनी को छोड़ देंगे. उन्होंने डिजाइनर के रूप में आईमैक (iMac), आईपॉड (iPod) और आईफोन (iPhone) को डिजाइन किया. 

आईफोन वर्तमान में विश्व का सबसे महंगा स्मार्टफोन ब्रांड है. एप्पल की रीटेल चीफ एंजेला ने भी अप्रैल महीने कंपनी को अलविदा कहा था.जॉनी ईव खुद अपनी डिजाइन कंपनी खोलने जा रहे हैं, जिसका नाम लव फ्रॉम (LoveFrom) है. उनकी कंपनी का पहला क्लाइंट एप्पल होगा. एप्पल के सीईओ टीम कुक ने कहा कि जॉनी ईव के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. 

कंपनी पुरानी वाली टीम के साथ ही आगे काम करती रहेगी. जॉनी ईव की अपनी कंपनी LoveFrom साल 2020 से संचालित होगी. जॉनी ईव दो दशकों से एपल के साथ जुड़े रहे हैं. वह साल 1998 में आईमैक से लेकर कंपनी के नए हेडक्वार्टर तक कंपनी की डिवाइस डिजाइन के अहम सदस्य रहे.
Previous
Next Post »