स्विस बैंकों में पैसा: भारत 74 वें स्थान पर


स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) के अनुसार, स्विस बैंकों के साथ इसके नागरिकों और उद्यमों द्वारा रखे गए धन के मामले में भारत एक स्थान नीचे आकर 74वें स्थान पर आ गया है। यू.के. ने आपने इसकी शीर्ष स्थिति को बनाए रखा है।

एक वर्ष पहले भारत में 88वीं रैंक से लम्बी छलांग लगाकर  73वें स्थान पर आ गया था।
Previous
Next Post »