हिमा दास की 400मी दौड़ में वापसी, जीता पाँचवां स्वर्ण पदक


भारतीय धावक हिमा दास ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए इस महीने का अपना पांचवां स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने नोव मेस्टो, चेक गणराज्य में अपनी 400मी प्रतियोगिता में 52.09 सेकंड के सीजन के बेस्ट टाइम के साथ बेहतरीन वापसी की. उन्हें 'ढींग एक्सप्रेस'कहा जाता है.
Previous
Next Post »