चीन ने सुन वीदोंग को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sun Weidong

चीन ने दक्षिण एशियाई मामलों के विशेषज्ञ एवं बीजिंग में भारतीय राजदूत के तौर पर तैनात रह चुके विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ करीब से काम कर चुके सुन वीदोंग को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है. 

पाकिस्तान में चीन के राजदूत के तौर पर काम कर चुके सुन चीनी विदेश मंत्रालय के नीति एवं योजना विभाग के महानिदेशक रहे हैं.

जब जयशंकर 2009 से 2013 के बीच भारतीय राजदूत के तौर पर बीजिंग में नियुक्त थे. उस समय सुन उपमहानिदेशक थे. इससे पहले भारत में चीन के राजदूत लुओ जाओहुई थे. उन्हें विदेश मामलों का उप-मंत्री नियुक्त किया गया है.
Previous
Next Post »