डीयू के वैज्ञानिकों ने असम में की 'धानी मेंढक' की एक नई प्रजाति की खोज

'Sani frog'

दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों के एक दल ने इंडोनेशिया और अमेरिका के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर पूर्वोत्तर भारत, मुख्य रूप से असम से 'धानी मेंढक' (‘paddy frog’ ) की एक नई प्रजाति की खोज की है।

मेंढक माइक्रोहाइलाइड जीनस माइक्रोएलेट्टा से संबंधित है, जो "संकीर्ण मुंह वाले मेंढकों का समूह" है। नई प्रजाति को 'ऐशानी' नाम दिया गया है, जो संस्कृत के शब्द 'ऐशानी' या ऐसानी से लिया गया है जिसका अर्थ पूर्वोत्तर है।
Previous
Next Post »