Amitabh Bachchan |
अभिनेता खुद चश्मा पहनते हैं और उन्होंने इच्छा जताई कि यह अभियान लोगों को चश्मा पहनने के लिए उत्साहित करेगा. अमिताभ ने एक बयान में कहा की दृष्टि की समस्या भारत में बेहद आम है. कैसे नेत्र स्वास्थ्य काम करता है, इसको लेकर समझ और जागरूकता के अभाव से लोगों में सामान्य एवं आसान इलाज के बारे में भ्रांति पैदा होती है.
EmoticonEmoticon