अमिताभ बच्चन ने 'सी नाउ' अभियान लांच किया

Amitabh Bachchan

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अवॉइडेबल ब्लाइंडनेस (टाल सकने योग्य अंधेपन ) को समाप्त करने में मदद करने हेतु 'सी नाउ' अभियान लांच किया है. यह अभियान मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में लांच किया गया है. इस अभियान के तहत सुरक्षात्मक उपाय अपनाकर कई प्रकार के अंधेपन को टाला जा सकता है.

अभिनेता खुद चश्मा पहनते हैं और उन्होंने इच्छा जताई कि यह अभियान लोगों को चश्मा पहनने के लिए उत्साहित करेगा. अमिताभ ने एक बयान में कहा की दृष्टि की समस्या भारत में बेहद आम है. कैसे नेत्र स्वास्थ्य काम करता है, इसको लेकर समझ और जागरूकता के अभाव से लोगों में सामान्य एवं आसान इलाज के बारे में भ्रांति पैदा होती है.
Previous
Next Post »