विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने पाकिस्तान के साथ के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्वकप मुकाबले के दौरान 57 रनों की पारी खेलते ही यह मुकाम हासिल किया.

विराट ने सचिन को पीछे छोड़ रचा इतिहास
विराट कोहली से पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर था. विराट कोहली ने अपने वनडे करियर के 222वीं पारी में 11000 रन पूरे किए. इस स्कोर तक पहुंचने के लिए उन्हें 57 रन की जरूरत थी. ये उपलब्धि पाकिस्तान के विरुद्ध विश्व कप 2019 के 22वें मैच में विराट ने हासिल की. उन्‍होंने सचिन का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 276 पारियां खेली थीं. सचिन ने वनडे में 463 मैचों में 18426 रन बनाए हैं.

विराट 11 हजार के क्लब में शामिल होने वाले तीसरे भारतीयविराट कोहली अब वनडे में 11 हजार रन पूरा करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं. भारत की ओर से अब तक 11 हजार या इससे अधिक रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने ही बनाए हैं.

विराट के नाम सबसे तेज रिकॉर्ड:वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम पर सबसे तेज 8000 रन, 9000 रन, 10000 रन और 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

रोहित शर्मा पाकिस्तान के विरुद्ध लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाजरोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच (वर्ल्ड कप 2019) में 140 रन की पारी खेली. उन्होंने इससे पहले एशिया कप 2018 में 111 रन की पारी खेली थी.
Previous
Next Post »