भारत ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के खिलाफ बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर

Cricket Team

भारत ने 16 जून 2019 को 336/5 का स्कोर खड़ा किया, जो विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ उसका सबसे बड़ा स्कोर है. भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ इससे पहले सर्वाधिक स्कोर साल 2015 में बनाया था, जब 50 ओवरों में उसने 300/7 का स्कोर खड़ा किया था.

भारत अब तक विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं हारा है. भारत ने इस विश्व कप में पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया. बारिश के कारण जब मैच रोका गया तो पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 166 रन था. इसके बाद जब खेल शुरू हुआ तो पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 का टारगेट मिला था. पाक टीम 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी.



Previous
Next Post »