विजय शंकर ने अपने विश्व कप करियर की पहली गेंद पर विकेट लिया

Vijay Shankar

भारतीय टीम के ऑल-राउंडर विजय शंकर ने अपने विश्व कप करियर की पहली गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर इमाम-उल-हक का विकेट ले लिया. भुवनेश्वर कुमार जब अपना तीसरा ओवर डाल रहे थे तो उनके चोटिल होने के बाद बाहर जाने पर शंकर उनका ओवर पूरा करने आए थे. मैच में इमाम-उल-हक 18 गेंदों में 07 रन बनाकर आउट हुए.

विश्व कप इतिहास में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले विजय शंकर तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के इयान हार्वी ने साल 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था. इसके बाद साल 2007 में बरमुडा के मालाची जोन्स ने भारत के रॉबिन उथप्पा को अपनी पहली ही बॉल पर विकेट लेकर उन्हें पवेलियन भेजा था.
Previous
Next Post »