 |
Uttar Pradesh Government
|
उत्तर प्रदेश सरकार अब हिंदी, अंग्रेज़ी और उर्दू के साथ संस्कृत में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान व प्रेस रिलीज़ जारी करेगी. राज्य सरकार के अनुसार ये फैसला संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है. इससे पहले राज्य सूचना विभाग द्वारा जारी सूचनाएं और प्रचार सामग्री ज्यादातर हिंदी और चुनिंदा सूचनाएं उर्दू और अंग्रेजी में जारी होती थीं.
संस्कृत को बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण भाषण और सरकार की जानकारी भी संस्कृत में जारी की जाएगी जो अब तक सिर्फ हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में जारी होती थी. सार्वजनिक सूचनाओं के लिए मुख्यमंत्री के भाषण के अनुवाद के लिए राज्य सूचना विभाग ने लखनऊ स्थित राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान की मदद लेने का फैसला किया है.
EmoticonEmoticon