Samant Goyal |
अरविंद कुमार को आईबी के पूर्व डायरेक्टर राजीव जैन की जगह नियुक्ति की गई है. नए रॉ चीफ सामंत गोयल, मौजूदा चीफ अनिल कुमार धस्माना की जगह लेंगे, जो ढाई साल की शानदार सेवा के बाद रिटायर हो रहे हैं. दोनों ही अधिकारी 30 जून से पद संभालेंगे.
बालाकोट एयरस्ट्राइक की पूरी प्लानिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल ने ही बालाकोट एयरस्ट्राइक की पूरी प्लानिंग की थी. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी. पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया था.
सामंत गोयल द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
पंजाब जब 1990 के दौर में उग्रवाद की चपेट में था, तब सामंत गोयल ने सराहनीय कार्य करते हुए उग्रवाद के खिलाफ कई अभियान चलाए थे.
EmoticonEmoticon