केंद्र सरकार ने ईएसआई में योगदान दर घटाकर 4% की

ESIC

केंद्र सरकार ने हाल ही में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) योजना में योगदान की दर 6.5% से घटाकर 4% कर दी. इस योजना से करीब 3.6 करोड़ कर्मचारियों को लाभ मिलने का अनुमान है. दरअसल, साल 1997 के बाद सरकार ने पहली बार यह दर घटाई है.

घटी हुई दरें आगामी 01 जुलाई से प्रभावी होंगी. नई दर में नियोक्ता का 3.25% और कर्मचारी का 0.75% योगदान होगा. इससे 3.6 करोड़ कर्मचारी और 12.85 लाख नियोक्ता लाभान्वित होंगे. यह जानकारी केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में दी. केंद्र सरकार के इस कदम से कंपनियों को सालाना करीब पांच हजार करोड़ रुपये की बचत होगी.
Previous
Next Post »