माली की महिला टीम ने अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया

  Women's Team

माली की महिला टीम ने 18 जून 2019 को रवांडा के खिलाफ खेलते हुए 9 ओवरों में 6 रन बनाकर ऑलआउट होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय टी-20 इतिहास (पुरुष व महिला दोनों) का सबसे कम टोटल बनाया. इन छह रन में से केवल एक रन बल्ले से बना. यह रन सलामी बैटर मरियम समाके ने बनाया. इसके बाद सारे बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं. सभी जीरो पर आउट हुईं. पांच रन अतिरिक्त से बने.

यह मैच रवांडा की राजधानी किगाली सिटी में खेला गया. इन छह रन में से बल्ले से सिर्फ एक रन बना बाकी पांच रन अतिरिक्त थे. यह स्कोर अंतर्राष्ट्रीय महिला टी20 में न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले यह रेकॉर्ड चीन की महिला टीम के नाम था जो इस साल यूएई के खिलाफ जनवरी में बैंकॉक में खेले गए मुकाबले में सिर्फ 14 रन पर ऑल आउट हो गई थी. यूएई की टीम ने इससे पहले तीन विकेट पर 203 रन बनाए थे.
Previous
Next Post »