Women's Team |
यह मैच रवांडा की राजधानी किगाली सिटी में खेला गया. इन छह रन में से बल्ले से सिर्फ एक रन बना बाकी पांच रन अतिरिक्त थे. यह स्कोर अंतर्राष्ट्रीय महिला टी20 में न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले यह रेकॉर्ड चीन की महिला टीम के नाम था जो इस साल यूएई के खिलाफ जनवरी में बैंकॉक में खेले गए मुकाबले में सिर्फ 14 रन पर ऑल आउट हो गई थी. यूएई की टीम ने इससे पहले तीन विकेट पर 203 रन बनाए थे.
EmoticonEmoticon