2020 Copa |
मुख्य बिंदुकोपा अमेरिका फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन दक्षिण अमेरिका की राष्ट्रीय फुटबॉल टीमों के बीच किया जाता है। ब्राज़ील में आयोजित किये जाने वाले कोपा 2019 में क़तर और जापान मेहमान टीमें हैं। क़तर AFC एशियन कप चैंपियन है और वह 2022 फीफा विश्व कप का आयोजन भी करेगा, यह क़तर का कोपा में डेब्यू होगा। ऑस्ट्रेलिया कोपा में तीसरा बार हिस्सा लेगा।
कोपा अमेरिका
यह एक अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है, इसमें दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल महासंघ की राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें हिस्सा लेती हैं। 1990 के बाद इस प्रतिस्पर्धा में एशियाई तथा उत्तर अमेरिकी टीमें भी हिस्सा लेती हैं। इसकी स्थापना 1916 में की गयी थी। इस प्रतियोगिता को उरुग्वे ने सर्वाधिक 15 बार जीता है।
EmoticonEmoticon