एससीओ शिखर सम्मेलन 2019: पीएम मोदी समेत सदस्य देशों के नेताओं की बैठक शुरू

SCO Summit 2019

किर्गिस्‍तान के बिश्‍केक में आयोजित दो दिवसीय एससीओ सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत संघाई सहयोग संगठन के सदस्‍य देशों के नेताओं की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में आतंकवाद, व्‍यापार, रक्षा-सुरक्षा, आपसी सहयोग और विश्व के समक्ष उभरती नई चुनौतियों पर बातचीत की संभावना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक से पहले किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबे जीनबेकोव से भी मुलाकात की. राष्ट्रपति सोरोनबे जीनबेकोव ने एससीओ सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्‍वागत किया. राष्ट्रपति सोरोनबे जीनबेकोव एससीओ सम्‍मेलन 2019 की अध्‍यक्षता भी कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल में पहला अहम सम्मेलन:किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक नरेंद्र मोदी के लिए प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल में पहला अहम सम्मेलन है. इस सम्मेलन कई देश शामिल हो रहे हैं. एससीओ की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने चीन और रूस के शासनाध्यक्षों के साथ बैठक की.

एससीओ एक बड़ा मंच:
बहुत लंबे समय से सार्क यानी दक्षेस की बैठक नहीं हो पा रही है इसलिए भारत के लिए एससीओ एक बड़ा मंच है. इस सम्मेलन वह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुद्दा उठा रहा है. पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात की और पाकिस्‍तान प्रायोजित आतंकवाद का मुद्दा उठाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शी चिनफिंग से कहा कि पाकिस्‍तान आतंकवाद के मुद्दे पर खास सुधार करता नहीं दिखाई दे रहा है. 

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि दोनों देशों को एक-दूसरे के लिए खतरा पैदा नहीं करना चाहिए और आपसी मतभेदों को स्वीकार कर विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 13 जून 2019 को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे थे. प्रधानमंत्री का विमान बिश्केक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय किया. पीएम के विमान को उड़ने की इजाजत इस्लामाबाद से मिलने के बावजूद पाकिस्तानी वायुक्षेत्र को बाईपास करते हुए विमान ओमान, ईरान और मध्य एशियाई देशों के रास्ते बिश्केक पहुंचा.

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ की द्विपक्षीय वार्ता:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित एससीओ सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. पीएम मोदी ने पुतिन से कहा की अमेठी में राइफल यूनिट लगाने के लिए आपकी मदद करने को लेकर मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं.

बिश्केक में एससीओ की 19वीं बैठक:यह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का 19वां सम्मेलन है, जिसका आयोजन किर्गिस्तान के बिश्केक में 13 से 14 जून तक किया जा रहा है. एससीओ, चीन के नेतृत्व वाला आठ सदस्यीय आर्थिक और सुरक्षा समूह है, जिसमें भारत और पाकिस्तान को साल 2017 में शामिल किया गया था.
Previous
Next Post »