अपूर्वी चंदेला ने ISSF विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता

Apoorvi Chandela

जर्मनी के म्यूनिख में वर्ष के तीसरे इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) विश्व कप राइफल और पिस्टल टूर्नामेंट में भारतीयों का दिन अच्छा रहा. अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में जीत के साथ स्वर्ण पदक जीता. 

उन्होंने फाइनल में 251 का स्कोर बना कर चीन की वांग लुयाओ को हराया, उन्होंने 250.8 अंक हासिल किए थे.
फरवरी में नई दिल्ली में विश्व रिकॉर्ड स्कोर के बाद अपूर्वी का यह दूसरा ISSF विश्व कप स्वर्ण था. यह उनके करियर का चौथा आईएसएसएफ पदक भी था.



Previous
Next Post »