दिल्ली से इटावा के मध्य यमुना सबसे अधिक प्रदूषित




आईआईटी और एलेक्सेंड्रा यूनिवर्सिटी (मिस्र) द्वारा संयुक्त रूप से किये गये अध्ययन से पता चला है कि यमुना नदी का सबसे प्रदूषित हिस्सा दिल्ली से उत्तर-प्रदेश के इटावा तक है. इस स्टडी के लिए यमुना के 12 जगहों से लिए गए पानी के सैंपलों की जांच की गई.

पोनटा (हिमाचल प्रदेश) से प्रतापपुर (यूपी) के बीच 12 जगहों से पानी लिया गया. इनमें पोंटा (हिमाचल प्रदेश), कलानौर (हरियाणा), मावी (यूपी), पल्ला (दिल्ली), मोहना (यूपी), मथुरा (यूपी), आगरा (यूपी), इटावा (यूपी) जैसी जगहें शामिल हैं. यह सैंपल लगातार दो साल 2014 और 2015 में लिए गए और वैज्ञानिकों ने उसकी रिपोर्ट तैयार की है.
Previous
Next Post »