मंत्रियों के विभागों का घोषणा, अमित शाह गृह मंत्री, राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री होगें

Amit Shah

पीएम मोदी के नए कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों का एलान हो गया है. अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया है और वहीं निर्माला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाया गया है. वहीं एस. जयशंकर विदेश मंत्री बनाए गए हैं.

रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी राजनाथ सिंह को दी गई है. स्मृति ईरानी को महिला और बाल विकास मंत्रालय के साथ कपड़ा विभाग मंत्रालय दिया गया है. रेल मत्रालय की जिम्मेदारी पीयूष गोयल को मिली है. प्रकाश जावडेकर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ पर्यावरण मंत्री बनाया गया है. उन्हें वन एवं जलवायु विभाग दिया गया है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय रमेश पोखरियाल निसंक के पास रहेगा. धर्मेंद्र प्रधान के पास पेट्रोलियम और नेचूरल गैस मंत्रालय और इस्पात मंत्रालय दिया गया है.

नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्रालय और लूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग कि जिम्मेदारी, जबकि रामविलास पासवान को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्रालय दिया गया है.

रविशंकर प्रसाद को कानून एवं न्याय मंत्रालय, संचार मंत्रालय और इल्क्ट्रोनिक एवं सूचना प्रद्योगिकि मंत्रालय दिया गया है. डॉ हर्षवर्धन को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान एवं तकनीकि और भू विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे.

हरसिमरत कौर बादल खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, थावर चंद गहलोत को सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय, अर्जुन मुंडा को आदिवासी मामलों का मंत्रालय और मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय मिला है.

प्रह्लाद जोशी को संसदीय मामले, कोयला और खान मंत्रालय, महेंद्र नाथ पांडेय को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और गिरिराज सिंह को पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.


Previous
Next Post »