भारत की इकलौती वनमानुष बिन्नी की ओडिशा चिड़ियाघर में मृत्यु

Orangutan Binny

ओडिशा के नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क में एक 41 वर्षीय वनमानुष की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई। ''बिन्नी'',  जो देश की अकेली वनमानुष थी,  जिसकी रात 9:40 के आसपास वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण श्वसन तंत्र में संक्रमण होने के कारण मृत्यु हो गयी।

वानर प्रजाति की इस महान जीव का पिछले एक वर्ष  से  ब्रिटेन और सिंगापुर के ओरंगुटान विशेषज्ञों की निरंतर सलाह के अधीन पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन ओयूएटी के विशेषज्ञों द्वारा इलाज करवाया जा रहा था।
Previous
Next Post »