Fani |
चक्रवाती तूफान फानी 03 मई 2019 को पुरी के दक्षिण में गोपालपुर और चांदबाली के बीच ओडिशा तट पर पहुंच गया है. इस दौरान हवा की गति 175-185 किलोमीटर प्रति घंटे से 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक होने की संभावना है. ओडिशा सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है.
फानी तूफान को इसलिए भीषण माना जा रहा है क्योंकि हाई टाइड के वक्त समंदर का स्तर पूर्वी तट के लिए आमतौर पर 7 मीटर तक ऊपर चढ़ जाता है. ऐसे में अति भीषण चक्रवाती तूफान की वजह से समंदर की लहरों में डेढ़ मीटर का और ज्यादा उछाल आने का अंदेशा है.
मौसम विभाग सूत्रों की मानें को फानी तूफान का असर करीब 15 जिलों पर पड़ सकता है. ओडिशा के आस-पास के राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार गंजाम, गजपति, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, जाजपुर और बालासोर तटीय इलाकों के फोनी की चपेट में आने की आशंका जताई गई है.
उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में रेड अलर्ट जारी है, क्योंकि तूफान फानी के दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की आशंका है. बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ विजयनगरम जिले से सटे विशाखापत्तनम और पूर्वी गोदावरी जिलों में भी फानी तूफान का असर पड़ने के आसार हैं.
फानी तूफान को इसलिए भीषण माना जा रहा है क्योंकि हाई टाइड के वक्त समंदर का स्तर पूर्वी तट के लिए आमतौर पर 7 मीटर तक ऊपर चढ़ जाता है. ऐसे में अति भीषण चक्रवाती तूफान की वजह से समंदर की लहरों में डेढ़ मीटर का और ज्यादा उछाल आने का अंदेशा है.
मौसम विभाग सूत्रों की मानें को फानी तूफान का असर करीब 15 जिलों पर पड़ सकता है. ओडिशा के आस-पास के राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार गंजाम, गजपति, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, जाजपुर और बालासोर तटीय इलाकों के फोनी की चपेट में आने की आशंका जताई गई है.
उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में रेड अलर्ट जारी है, क्योंकि तूफान फानी के दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की आशंका है. बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ विजयनगरम जिले से सटे विशाखापत्तनम और पूर्वी गोदावरी जिलों में भी फानी तूफान का असर पड़ने के आसार हैं.
Refreance Link : Click hear
EmoticonEmoticon