अमेरिका से 105 ए-35 युद्धक विमान खरीदेगा जापान

105 A-35 Battle Aircraft

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 मई 2019 को कहा कि जापान अमेरिका से 105 एफ-35 विमान खरीदने की योजना है. अमेरिकी राष्ट्रपति इस सौदे के साथ ही तोक्यो सबसे अधिक एफ-35 विमान रखने वाला अमेरिकी सहयोगी बन जाएगा. जापान की आधिकारिक यात्रा पर टोक्यो पहुंचे राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि 'जापान ने 105 नये एफ-35 स्टील्थ विमान खरीदने का इरादा जताया है.

इस खरीद के साथ जापान वह पहला अमेरिकी सहयोगी बन जाएगा, जिसके पास सर्वाधिक एफ-35 विमान हैं. उल्लेखनीय है कि एफ-35 के विनिर्माता एल मार्टिन ने दिसंबर में इस सौदे की सबसे पहले घोषणा की थी.
Previous
Next Post »