" ब्रिटिश हाईकोर्ट द्वारा खारिज की गई विजय माल्या की याचिका " !

" ब्रिटिश  हाईकोर्ट द्वारा खारिज की गई विजय माल्या की याचिका " !


लंदन हाई कोर्ट ने प्रत्यर्पण के खिलाफ विजय माल्या की अपील खारिज कर दी है. प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका दाखिल कर माल्या ने खुद को बचाने की एक और कोशिश की थी लेकिन कोर्ट से उनकी याचिका ख़ारिज कर दी है|
इससे पुर्व ब्रिटेन के Home Secretary Sajid Javid ने माल्या के प्रत्यर्पण आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए थे ब्रिटेन सरकार के इसी फैसले के खिलाफ माल्या ने हाई कोर्ट पर अपील की |
जस्टिस विलियम डेविस ने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की अनुमति देने के  माल्या की याचिका को अस्वीकार कर दिया माल्या के पास मौखिक विचार के लिए आवेदन करने हेतु 5 दिन है यदि फिर से कोई आवेदन किया जाता है तो यह मामला हाई कोर्ट जज के समक्ष जाएगा |
Previous
Next Post »