नासा ने पहली बार मंगल पर भूकंप दर्ज किया

Mars

नासा द्वारा प्रक्षेपित रोबोटिक लैंडर ‘इनसाइट’ ने पहली बार मंगल पर भूकंप दर्ज किया है. यह जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने दी.

इनसाइट का 6 अप्रैल 2019 को मंगल पर 128वां दिन था. बता दें कि मंगल ग्रह पर वैज्ञानिक मानव बस्‍ती बसाने पर शोध कर रहे हैं.

लैंडर के भूकंपमापी यंत्र ‘साइस्मिक एक्सपेरिमेंट फॉर इंटीरियर स्ट्रक्चर’ (एसईआईएस) ने 6 अप्रैल 2019 को कमजोर भूकंपीय संकेतों का पता लगाया. हालांकि, वैज्ञानिक अभी भी हलचल के सही कारणों की पड़ताल कर रहे हैं.
Previous
Next Post »