" आदि मानव की नई प्रजाति खोजी वैज्ञानिकों ने " ! |
इस खोज को नेचर जर्नल में प्रकाशित करते हुए लिखा गया है कि यह अवशेष इस बात के सबूत हैं कि मानवीय विकास रैखिक मतलब कि लीनियर नहीं है |इस प्रजाति में पाए जाने वाली कुछ-कुछ भौतिक विशेषताएं प्राचीन मानव प्रजातियों और आज की मानव प्रजाति से मिलती-जुलती हैं |
फ्रांस, फिलीपींस और ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने मानव प्रजाति के इन अवशेषों को कालो केव (Callo Cave) से बरामद किया है. यह वही गुफा है जहां साल 2007 में 67 हजार साल पुरानी एक हड्डी बरामद की गई थी. बरामद किए गए दांत आश्चर्यजनक रूप से आदि मानवों से अलग हैं |
शोधकर्ताओं ने यहां से सात दांत और पांच अलग-अलग तरह की हड्डियां बरामद की हैं ये अवशेष 50 हजार और 67 हजार साल पुराने हैं शोधकर्ताओं द्वारा गुफा से बरामद दांत किसी भी प्रजाति के जानवर से नहीं मिलते. जिसके बाद इसे मानव की ही नई प्रजाति बताया जा रहा है |
शोधकर्ताओं का कहना है कि इन अवशेषों का सीधा संबंध वर्तमान युग के मानवों से तो नहीं है लेकिन ये मानव प्रजाति के दूर के प्राचीन रिश्तेदार जरूर हो सकते हैं
EmoticonEmoticon