"लंदन में ग्लोबल वाटर समिट में नमामि गंगे को सम्मानित किया गया" !

"लंदन में ग्लोबल वाटर समिट में नमामि गंगे को सम्मानित किया गया" !

लंदन में ग्लोबल वाटर समिट में 09 अप्रैल 2019 को ग्लोबल वाटर इंटेलिजेंस ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG ) को ‘Public Water Agency of the Year-Distinction 'से सम्मानित किया है |
ग्लोबल वाटर समिट के दौरान प्रसिद्ध ग्लोबल वाटर अवार्ड्स दिया जाता है यह कार्यक्रम जल के क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस कॉन्फ्रेंस में से एक है |
ग्लोबल वाटर अवार्ड्स पूरे अंतर्राष्ट्रीय जल उद्योग में उत्कृष्टता को पहचान देता हैं. पानी, अपशिष्ट जल प्रबंधन (West Water Management) और डीसेलिनेशन क्षेत्रों में उन पहलों को पुरस्कृत करते हैं, जो लोगों के जीवन में उल्लेखनीय सुधार लाते हैं |

नमामि गंगे मिशन का मुख्य उद्देश्य गंगा की मुख्य धारा पर बसे 97 शहरों और 4465 गांवों के मुख्य प्रदूषण वाली जगहों का व्यापक और स्थायी समाधान प्रदान करना है. यह मिशन न सिर्फ नई आधारिक संरचना (इंफ्रास्ट्रक्टर) का निर्माण कर रहा है, साथ ही  पुरानी और खराब हो चुके सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट(STP) का रख-रखाव, संचालन को भी सुनिश्चित करता है इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी में पर्यावरण विनियमन और जल गुणवत्ता की निगरानी रखना है |
Previous
Next Post »