"358 साल में पहली बार, भारतीय महिला वैज्ञानिक गगनदीप रॉयल सोसायटी में शामिल"! |
इस संस्था में दुनिया के प्रख्यात वैज्ञानिक के नाम शुमार हैं. वैज्ञानिक एवं कारोबारी यूसुफ हमीद के अलावा इसमें 51 और नए सदस्यों तथा 10 नए विदेशी सदस्यों को शामिल किया गया है.इस साल सदस्यता पाने वाले भारतीय मूल के वैज्ञानिकों में प्रो. गुरदयाल बसरा, प्रो. मंजुल भार्गव, प्रो. अनंत पारेख, प्रो. अक्षय वेंकटेश का नाम शामिल है |
रॉयल सोसायटी के बारे में:
- ‘रॉयल सोसायटी’ ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल देशों की एक स्वतंत्र वैज्ञानिक अकादमी है, जो विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिये समर्पित है. इसकी स्थापना साल 1660 में हुई थी और अधिकांश लोग इसे अपने तरह की संसार की सबसे पुरानी संस्था मानते हैं जो अब भी काम कर रही है |
- रॉयल सोसाइटी की फैलोशिप व्यक्तियों को दिया जाने वाला एक ऐसा पुरस्कार है जिसे रॉयल सोसाइटी ऑफ लंदन ने 'गणित, इंजीनियरिंग विज्ञान और चिकित्सा विज्ञान सहित प्राकृतिक ज्ञान के सुधार में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जाता है |
EmoticonEmoticon