सउदी अरब में होगा 2020 का जी-20 शिखर सम्मेलन

G20 

सउदी-अरब ने यह घोषणा की है कि साल 2020 में होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन राजधानी रियाद में होगा. समाचार एजेंसी अल अरबिया के अनुसार, यह सउदी-अरब में होने वाला पहला शिखर सम्मेलन होगा. इस साल जी-20 शिखर सम्मेलन जून महीने के अंत में जापान के ओसका शहर में आयोजित किया जाएगा.
पिछले साल जी-20 की बैठक अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में हुई थी, जहां प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सउदी-अरब का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने कई देशों के अध्यक्षों के साथ मुलाकात की जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल थे.
Reference link : Click hear 

Previous
Next Post »