"2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 91 सीटों पर मतदान होगा शुरू "! |
प्रथम चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, लक्षय दीप, अंडमान और निकोबार दीप समूह और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान किए जा रहे हैं.
सर्वाधिक 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से की कुल आठ सीटों जिसमे कैराना, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर पर पहले चरण में वोटिंग हो रही है |
उत्तर प्रदेश की 8 महत्वपूर्ण सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (गाजियाबाद), सत्यपाल सिंह (बागपत) और महेश शर्मा (गौतमबुद्धनगर) के साथ-साथ राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष अजित सिंह तथा उनके बेटे जयंत चौधरी आदि शामिल है |
देश के 17वें लोकसभा चुनावों के लिए प्रथम चरण केचुनाव के लिए आज देश भर में शुरू हो गया है लोकसभा चुनावों की मतगणना 23 मई को होगी ,महाराष्ट्र में नितिन गडकरी की सीट नागपुर, केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर की सीट चंद्रपुर में वोटिंग हो रही है बिहार की चार सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें LJP नेता चिराग पासवान की जमुई सीट भी शामिल है वहीं, अरुणाचल प्रदेश में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की सीट पर भी मतदान हो रहा है |
91 सीटों पर कुल 1279 प्रत्याशी मैदान में हैं इनमें से 559 निर्दलीय हैं, जबकि 89 महिला उम्मीदवार हैं. 37 लोकसभा क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है लोकसभा चुनाव 2019 सात चरणों में कराये जायंगे मतगणना और चुनाव परिणाम 23 मई को घोषित किये जायंगे |
EmoticonEmoticon