"18 अप्रैल 2019 करेंट अफेयर्स "!

"18 अप्रैल 2019 करेंट अफेयर्स "



  1. सुप्रीम कोर्ट द्वारा मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद भारत में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से चाइनीज़ वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक हटा दिया गया है |
  2. इंग्लैंड ने विश्व कप 2019 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. ऑइन मॉर्गन की अगुआई वाली टीम में बल्लेबाज़ जो डेनली को जगह मिली है जिन्होंने 2 अक्टूबर 2009 को आखिरी वनडे खेला था. आईसीसी विश्व कप का आगाज 30 मई को होगा |
  3. गूगल ने परियोजना की घोषणा करने के एक वर्ष बाद घाना की राजधानी अकरा में अपना पहला अफ्रीकी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) केंद्र खोला है.|
  4. केशव राघवन (21) की अगुवाई में येल अंडरग्रेजुएट एअरोस्पेस एसोसिएशन (वाईयूएए) के अनुसंधानकर्ताओं की टीम देश भर की उन 16 टीमों में शामिल है जिनके क्यूबसैट को 2020, 2021 और 2022 में अंतरिक्ष में भेजे जाने की योजना है.|
  5. हाल ही में वैज्ञानिकों ने शनि के चंद्रमा टाइटन के उत्तरी ध्रुवीय क्षेत्र में लिक्विड मिथेन से बनी झीलें पाए जाने की जानकारी दी है.|
  6. प्रसिद्ध कंपनी सोनी द्वारा जापान में S.Ride नाम से टैक्सी सेवा आरंभ की गई है. इसमें S का अर्थ सिंपल, स्मार्ट और स्पीड है.|
  7. हाल ही में तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय – TNAU ने बैंगन की उपज को बढ़ावा देने के लिये एक तकनीक विकसित की है जिसे ग्राफ्टिंग तकनीक (Grafting Technology) नाम दिया गया है.|
  8. 24 अप्रैल से शुरू होने वाले 29वें अबूधाबी अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में भारत विशिष्ट अतिथि होगा. इस मेले में 50 देशों के 100 से अधिक प्रकाशक हिस्सा लेंगे.|
  9.  अमेरिका के सेंटर फॉर डिज़ीज़ डाइनामिक्स, इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी (CDDEP) ने एक रिपोर्ट के अनुसार, एंटीबायोटिक उपलब्ध होने पर भी भारत में लोगों को बीमारी पर 65% खर्च खुद उठाना पड़ता है.|
  10. इज़राइल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिकों ने 3डी प्रिंटर से दिल बनाया है. यह हृदय मानव उत्तक और धमनियों की मदद से बनाया गया है.|
  11. नासा की वार्षिक प्रतियोगिता ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज में भारत की तीन टीमों को चार पुरस्कार मिले हैं.  उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद स्थित KIET ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट को AIAA नील ऑर्मस्ट्रांग बेस्ट डिज़ाइन अवार्ड मिला; मुंबई के मुकेश पटेल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग ने फ्रैंक जो सेक्स्टन मेमोरियल पिट क्रू अवार्ड जीता तथा इसी स्कूल की टीम को सिस्टम सेफ्टी चैलेंज अवार्ड से भी नवाज़ा गया. पंजाब के फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की टीम STEM इंगेजमेंट अवार्ड जीतने में सफल रही.|
Previous
Next Post »