जी. वेंकट सुब्बियाह को दक्षिण का भाषा सम्मान

  • 5 दिसंबर 2018 को दक्षिण (2017) के साहित्य अकादमी के ‘भाषा सम्मान’ के लिए जी. वेंकट सुब्बियाह को चुना गया है।
  • यह पुरस्कार प्राचीन और मध्ययुगीन साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान की मान्यता में दिया गया है।
  • ‘भाषा सम्मान’ के अन्य विजेता: उत्तर क्षेत्र के लिए योगेंद्र नाथ शर्मा, पूर्वी क्षेत्र के लिए गगेन्द्र नाथ दास और पश्चिम क्षेत्र के लिए शैलजा बापट को सम्मानित किया गया।
Previous
Next Post »