व्हाट्सएप बिजनेस हेड नीरज अरोड़ा का इस्तीफा

i.व्हाट्सएप के चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा ने कंपनी में 7 वर्ष बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. व्हाट्सएप के सह-संस्थापक जेन कोउम के कंपनी छोड़ने के सात महीने बाद उनका इस्तीफा आया है. 2011 से अरोड़ा व्हाट्सएप का एक अभिन्न अंग रहे है और उन्होंने 2014 में फेसबुक द्वारा कंपनी के अधिग्रहण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
ii. कोउम के जाने के बाद व्हाट्सएप में सीईओ के पद के लिए नीरज अरोड़ा अग्रणी व्यक्तित्व थे. कोउम ने अप्रैल 2018 में डेटा गोपनीयता चिंताओं के कारण कंपनी छोड़ी थी. कंपनी ने हाल ही में अभिजीत बोस का भारत के प्रमुख नियुक्त किया था.
Previous
Next Post »