नदी प्रदूषण समाप्ति योजना

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा 1 अक्टूबर, 2018 को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दो
नदियों के प्रदूषण को समाप्त करने हेतु नदी प्रदूषण समाप्ति योजना को मंजूरी प्रदान की। इस परियोजना
अंतर्गत उधमपुर में देविका एवं तवी नदी को प्रदूषण मुक्त करने का कार्य किया जाएगा। यह परियोजना मार्च,
2021 तक पूरी होगी। यह राशि 90 : 10 लागत आधार पर भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में किन दो
नदियों में प्रदूषण को समाप्त करने हेतु नदी प्रदूषण समाप्ति योजना को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) डोडा एवं तवी नदी
(b) दरास एवं देविका नदी
(c) देविका एवं तवी नदी
(d) सिंगो एवं नुब्रा नदी
उत्तर-(c)
Previous
Next Post »