पृथ्वी शॉ बने टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय:

विवरण:
पृथ्वी शॉ ने 04 अक्टूबर 2018 को राजकोट (गुजरात) में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलते हुए टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए. पृथ्वी शॉ ने 99 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है.

पृथ्वी शॉ (18 वर्ष और 329 दिन) ने यह शतक जड़ते हुए 59 साल पुराना अब्बास अली बेग का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 20 वर्ष और 126 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था.

पृथ्वी शॉ टेस्ट डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पृथ्वी शॉ से आगे शिखर धवन और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ हैं.
टेस्ट डेब्यू में सबसे कम गेंदों पर शतक
पृथ्वी शॉ का डेब्यू:
पृथ्वी शॉ का यह टेस्ट डेब्यू मैच है. शॉ भारत की तरफ से टेस्ट कैप पहनने वाले 293वें खिलाडी हैं. शॉ 14 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम में आ रहे हैं. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में ही भारत ने वर्ष 2018 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था.
15वें भारतीय बल्लेबाज:
पृथ्वी शॉ, पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के 104वें और भारत के 15वें क्रिकेटर हैं. अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ लाला अमरनाथ थे जिन्होंने वर्ष 1933 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 118 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने नवंबर 2013 में इसी वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपने पहले ही टेस्ट में शतक जमाया था.

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-अपने पदार्पण टेस्ट मैच में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन हैं?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) पृथ्वी शॉ
(c) हनुमा बिहारी
(d) श्रेयस अय्यर
उत्तर-(b)
Previous
Next Post »