17-19 अक्टूबर, 2018 के मध्य ‘8वीं यूरोपीय लघु एवं मध्यम उद्यम (SME) कांग्रेस (8th European
SME Congress), 2018 काटोविस (Katowice) पोलैंड में संपन्न हुआ।
इस वर्ष के कांग्रेस (सम्मेलन) का मोटो (Motto)-‘Business Self Government Togther for
Economy’ था।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 50 देशों के छोटे और मध्यम उद्यमियों ने भाग लिया।
भारत के 32 लघु एवं मध्यम उद्यमों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
जिसका नेतृत्व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की संयुक्त सचिव अलका अरोड़ा ने किया।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-17-19 अक्टूबर, 2018 के मध्य ‘8वीं यूरोपीय लघु एवं मध्यम उद्यम कांग्रेस, 2018’ कहां संपन्न हुआ?
(a) पेरिस
(b) पोलैंड
(c) नई दिल्ली
(d) ब्रुसेल्स
उत्तर-(b)
EmoticonEmoticon