एशियन गेम्स 2018 के लिए 524 सदस्यों वाले भारतीय दल की घोषणा

 


भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने 03 जुलाई 2018 को एशियाई खेलों के लिए भारतीय दल की घोषणा की. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों में 524 सदस्यों का भारतीय दल हिस्सा लेगा.

यह खेल 18 अगस्त से 2 सितंबर 2018 तक जकार्ता में आयोजित किये जायेंगे. भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा पूर्व घोषणा में बड़े दल के बारे में घोषणा की थी जिसके तहत 524 खिलाड़ियों को जकार्ता का टिकट दिया गया. आईओए के अनुसार इन खिलाड़ियों द्वारा अपने-अपने खेलों में पदक जीतने की संभावना अधिक है.

इससे पहले 2014 के एशियाई खेलों में भारत ने 541 खिलाड़ी भेजे थे जिन्होंने 28 खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया था.

एशियाई खेल 2018 के लिए भारतीय दल की विशेषताएं
• इन खेलों के लिए भारतीय दल में 277 पुरुष और 247 महिलाएं शामिल हैं.
• आईओए ने एथलेटिक्स से सबसे अधिक 52 प्रतिभागियों को जकार्ता भेजने की घोषणा की है.
• एशियाई खेलों में इस बार आठ और नए खेलों को शामिल किया गया है.
• बैडमिंटन में भारत की ओर से 20 और साइक्लिंग में 15 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जबकि कुश्ती में 18, निशानेबाजी में 28 और टेनिस से 12 खिलाड़ी हैं.
• इसके अतिरिक्त तीरंदाजी में 16, हॉकी में 36, बास्केटबाल में 12, हैंडबाल में 16, कबड्डी में 24, वुशू में 13, टाइवांडो में पांच, जूडो में छह कराटे में दो, मुक्केबाजी में 10, जिम्नास्टिक में 10, शतरंज में आठ, टेबल टेनिस में 10, भारोत्तोलन में पांच और गोल्फ में 10 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

खेलों की सूची
भारत का दल तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, बोलिंग, कैनो-कयाक(स्प्रिंट), कैनो-कयाक(स्लालोम), साइकि​लिंग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, जिम्नास्टिक, गोल्फ, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, रोइंग, सेलिंग, निशानेबाजी, स्क्वॉश, एक्वाटिक्स-तैराकी, एक्वाटिक्स-गोताखोरी, टेनिस, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती और वुशू में हिस्सा लेगा.

नये खेल: भारतीय दल पहली बार कराटे, कुराश, पेनकैक सिलाट, रोलर स्केटिंग, सांबो, सेपकटकरा, ट्रायथलन और सॉफ्ट टेनिस में भाग लेगा.

एशियाई खेलों के बारे में जानकारी
• पहले एशियाई खेल 4 से 11 मार्च 1951 के बीच नई दिल्ली में आयोजित हुए थे. ये खेल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1950 में होने थे मगर तैयारियों में देरी के चलते इन्हें 1951 तक के लिए टाल दिया गया.
• दूसरे एशियाई खेल फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में एक से नौ मई 1954 के बीच आयोजित हुए. इन खेलों के उदघाटन की घोषणा राष्ट्रपति रैमन मैगसायसाय ने की थी और ये रिजाल मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित हुए.
• तीसरे एशियाई खेलों का आयोजन जापान की राजधानी टोकियो में हुआ. 24 मई से एक जून 1958 के बीच ये आयोजन हुआ, जिसमें 20 देशों के 1820 एथलीट्स ने 13 स्पर्धाओं में हिस्सा लिया.
• चौथे एशियाई खेल 24 अगस्त से 4 सितंबर 1962 के बीच इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित हुए. इंडोनेशिया सरकार द्वारा अनुमति न मिलने पर इज़राइल और ताइवान इन खेलों में हिस्सा नहीं ले सके थे.



Previous
Next Post »