तीन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा टी-10 क्रिकेट लीग में खेलने हेतु अनुबंध(27

विवरण:

  •  22 अक्टूबर, 2018 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार भारतीय क्रिकेटर जहीर खान, बद्रीनाथ और आर.पी. सिंह ने दूसरी टी-10 क्रिकेट लीग खेलने हेतु अनुबंध किया। दूसरी टी-10 लीग 21 नवंबर से 2 दिसंबर, 2018 तक शारजाह में आयोजित की जाएगी। जहीर खान, आर.पी. सिंह, बद्रीनाथ के अलावा प्रवीण कुमार और रीतिंदर सिंह सोढ़ी भी इस लीग में खेलेंगे।
  •  भारत के वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को टी-10 क्रिकेट लीग का आइकॉन नामित किया गया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम इसके प्रतिभा तलाश कार्यक्रम के निदेशक होंगे। इस लीग मे कुल आठ टीमें खेलेंगी। इस वर्ष दो नई टीमें द कराचियंस और नार्दन वॉरियर्स खेलेंगी।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-21 नवंबर से 2 दिसंबर, 2018 तक शारजाह में आयोजित की जाने वाली टी-10 क्रिकेट लीग में कौन भारतीय क्रिकेटर शामिल नहीं है?
(a)  जहीर खान
(b) पार्थिव पटेल
(c)  आर.पी. सिंह
(d) प्रवीण कुमार
उत्तर-(b)
Previous
Next Post »