तालचेर उवर्रक परियोजना

22 सितंबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के अंगुल में ताल्चर उर्वरक परियोजना (ताल्चर उर्वरक
संयंत्र के पुनरोद्धार हेतु) की आधारशिला रखी। यह भारत का पहला कोयला गैसीफिकेशन आधारित उवर्रक
संयंत्र होगा। इस संयंत्र में 36 माह में उत्पादन शुरू होगा। इस संयंत्र को तालचेर फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा
पुनर्जीवित किया जा रहा है। इस परियोजना की लागत राशि 13,000 करोड़ रुपये होगी।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न- तालचेर उवर्रक परियोजना किस राज्य में स्थित है ?
(a) उड़ीसा
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(a)
Previous
Next Post »