- गैर-तकनीकी अकादमिक जर्नल ‘बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्टस’ (Bulletin of the Atomic Scientists) का नवीनतम संस्करण प्रकाशित हुआ। इस जर्नल में ‘न्यूक्लियर नोटबुक’ (Nuclear Notebook) नामक स्तंभ वर्ष 1987 से ही प्रकाशित किया जा रहा है।
- इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में पाकिस्तान के पास 140-150 ‘नाभिकीय युद्धशीर्ष’ (Nuclear Warheads) हैं।
- रिपोर्ट के अनुसार अगर वर्तमान प्रवृत्ति ही जारी रहती है तो वर्ष 2025 तक पाकिस्तान के नाभिकीय युद्धशीर्षों की संख्या बढ़कर 220-250 तक पहुंच जाएगी। इस प्रकार पाकिस्तान विश्व का पांचवां सबसे बड़ा नाभिकीय हथियार संपन्न राष्ट्र बन जाएगा।
- रूस, अमेरिका, फ्रांस तथा चीन क्रमशः विश्व के चार सबसे बड़े नाभिकीय हथियार संपन्न राष्ट्र हैं।
- ऐसी संभावना है कि वर्ष 2028 तक पाकिस्तान के पास लगभग 350 नाभिकीय युद्धशीर्ष होंगे और तब वह विश्व का तीसरा सबसे बड़ा नाभिकीय हथियार संपन्न राष्ट्र होगा।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान, किस वर्ष तक विश्व का पांचवां सबसे बड़ा नाभिकीय हथियार संपन्न देश बन जाएगा?
(a) वर्ष 2020 तक
(b) वर्ष 2025 तक
(c) वर्ष 2030 तक
(d) वर्ष 2031 तक
उत्तर-(b)
EmoticonEmoticon