नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 सितंबर, 2018 को उज्जैन जिले के तराना में नर्मदा-क्षिप्रा
बहुउद्देश्यीय उद्धलन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया। इस परियोजना को 42 माह की अवधि में पूरा
किया जाना लक्षित है। इस परियोजना के तहत मालवा की क्षिप्रा, गंभीर और काली सिंध नदी के कछारों तक
नर्मदा जल का उद्धलन कर ले जाने हेतु परियोजनाएं बनाई गई हैं।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन जिले के तराना में नर्मदा-क्षिप्रा
बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस परियोजना की अनुमानित निर्माण लागत राशि 2215 करोड़ 64 लाख रुपये है।
(b) इस परियोजना को 42 माह की अवधि में पूरा किया जाना लक्षित है।
(c) परियोजनांतर्गत ओंकारेश्वर जलाशय से 25 क्यूसेक नर्मदा जल का उद्धलन किया जाएगा।
(d) परियोजना पूर्ण होने पर उज्जैन और शाजापुर जिलों में 30 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेगी।
उत्तर-(c)
Previous
Next Post »