सैफ सुजुकी कप, 2018

विवरण:
  •  फुटबॉल प्रतियोगिता सैफ सुजुकी कप, 2018 बांग्लादेश में संपन्न। (4-15 सितंबर, 2018 )
  •  15 सितंबर, 2018 को बंगबंधु नेशनल स्टेडियम, ढाका (बांग्लादेश) में खेले गए फाइनल मुकाबले में मालदीव ने भारत को 2-1 से पराजित कर दूसरी बार इस फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता। 
  •  मालदीव ने इससे पूर्व वर्ष 2008 में यह खिताब जीता था।
  • भारत का इससे पूर्व तीन बार मालदीव से वर्ष 1997, 2008 और 2009 में सैफ चैंपियनशिप में मुकाबला हो चुका है।
 प्रतियोगिता में प्रदत्त विशेष पुरस्कार इस प्रकार रहे-
  •  सर्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर-मनवीर सिंह (3 गोल, भारत) बेस्ट प्लेयर (मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर), मोहम्मद फैसल (मालदीव) फेयर प्ले अवॉर्ड-भूटान
  •  भारतीय टीम के कप्तान शुभाशीष बोस और मालदीव टीम के कप्तान अररम अब्दुल गनी थे।
  •  इस प्रतियोगिता में कुल 7 देशों की टीमों यथा नेपाल, पाकिस्तान बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव और श्रीलंका ने भाग लिया।
  •  ज्ञातव्य है कि भारत सात बार इस चैंपियनशिप का खिताब जीत चुका है।
  •  पहले सैफ सुजुकी कप, 2018 दिसंबर, 2017 में आयोजित किया जाना था किन्तु यह प्रतियोगिता बाद में 4-15 सितंबर, 2018 के मध्य आयोजित हुई।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-सैफ सुजुकी कप, 2018 का खिताब किसने जीता?
(a) भारत
(b) मालदीव
(c) बांग्लादेश
(d) भूटान
उत्तर-(b)
Previous
Next Post »