विवरण:
प्रश्नोत्तर
- अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संगठन द्वारा आयोजित युवा पुरुष एवं महिला विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता-2018 का आयोजन 22 से 31 अगस्त, 2018 के मध्य बुडापेस्ट (हंगरी) में किया गया।
- इस प्रतियोगिता में 244 पुरुष खिलाड़ी एवं 174 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
- सर्वश्रेष्ठ पुरुष मुक्केबाज (बॉक्सर) का खिताब रूस के दज़हमबुलत बिज्हामोव (Dzhambulat Bizhamov) को 69 किग्रा. भार वर्ग में दिया गया एवं सर्वश्रेष्ठ महिला वर्ग का खिताब 69किग्रा. भार वर्ग में कनाडा की चार्ली कैवनघ (Charlie Cavanagh) को दिया गया।
- सर्वश्रेष्ठ कोच का खिताब अमेरिका के ऑगि संचेज (Augie Sanchez) को दिया गया एवं सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार रूस को दिया गया है।
प्रश्नोत्तर
प्रश्न-निम्नलिखित कथनों में से सत्य कथन का चयन करें-
(1) एआईबीए युवा पुरुष एवं महिला विश्व चैंपियनशिप 2018 का आयोजन बुडापेस्ट में किया गया।
(2) इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार रूस को प्रदान किया गया।
(3) सर्वश्रेष्ठ महिला बॉक्सर का खिताब कनाडा की चार्ली कैवनघ को दिया गया।
(a) 1 एवं 2
(b) 1 एवं 3
(c) 1, 2 एवं 3
(d) केवल 3
उत्तर-(c)
EmoticonEmoticon