- अमेरिकी विदेश विभाग (United States Department of State) द्वारा 19 सितंबर, 2018 को ‘कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म, 2017’ जारी किया गया। यह रिपोर्ट वर्ष 2017 में घटित आतंकवाद से संबंधित घटनाओं पर आधारित है। इस रिपोर्ट में अमेरिका ने भारत के आतंकवाद रोधी कार्रवाई की प्रशंसा की है।
प्रश्न-निम्नलिखित में से सही कथन हैं-
1. कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म एक वार्षिक रिपोर्ट है, जिसका प्रकाशन यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट द्वारा किया जाता है।
2. 19 सितंबर, 2018 को कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म, 2017 जारी की गई जो कि वर्ष 2015 की घटनाओं पर
आधारित है।
3. इस रिपोर्ट में भारत के आतंकवाद रोधी कार्रवाई की प्रशंसा की गई है।
(a) केवल 1
(b) 1 एवं 2
(c) 2 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3
(e) 1 एवं 3
उत्तर-(e)
EmoticonEmoticon