HAL, TReDS प्लेटफार्म पर लेन-देन करने वाला पहला PSU बना

विवरण

 14 अगस्त, 2018 को ‘‘हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड’’ (HAL) ट्रेड्स (TReDS) प्लेटफार्म पर लेन-देन करने वाली पहली सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई बन गयी है।
 ट्रेडस (TReDS) मंच कई वित्तपोषकों (Financers) के माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) के व्यापार प्राप्तियों के वित्त पोषण को सुविधाजनक बनाने हेतु आनलाइन इलेक्ट्रानिक संस्थागत तंत्र है।
 TReDS का पूरा नाम ट्रेड रिसीवेबल्स इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्काउटिंग सिस्टम है।
 रिसीवेबल एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (RXIL) भारत का पहला TReDS) मंच है।

प्रश्नोत्तर:

प्रश्न-निम्न में से कौन पहली सार्वजनिक क्षेत्र इकाई (PSU) है जिसने ‘‘ट्रेड्स प्लेटफार्म’ का इस्तेमाल कर सर्वप्रथम लेन-देन किया है?
(a) कोल इंडिया लिमिटेड
(b) हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड
(c) भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड
(d) भारतीय स्टील प्राधिकरण

उत्तर-(b)

Previous
Next Post »