एशियाई ओलंपिक परिषद द्वारा भारत के पारंपरिक खेल को मान्यता


  • एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) ने 19 अगस्त, 2018 को जकार्ता, इंडोनेशिया में संपन्न अपनी 37वीं आम सभा में ‘द इंटरनेशनल टेकबॉल फेडरेशन’ और ‘एशियाई खो-खो परिषद’ को आधिकारिक मान्यता प्रदान कर दी।
  •  इसी के साथ भारत के पारंपरिक खेल ‘खो-खो’ तथा हंगरी में विकसित ‘टेकबॉल’ खेल को मान्यता मिल गई।
  •  अब खो-खो को एशियन इंडोर गेमस में प्रदर्शनी खेल के तौर पर शामिल किया जाएगा।
  •  साथ ही खो-खो का अगले एशियाई खेल में शामिल हाने की संभावना बढ़ गई है।
  •  ‘टेकबॉल’ फुटबॉल की तरह खेला जाने वाला खेल है जो कबड्डी की तरह इंडोर तथा आउटडोर दोनों स्थानों पर खेला जा सकता है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में एशियाई ओलंपिक परिषद द्वारा भारत के किस पारंपरिक खेल को मान्यता प्रदान कर दी गई?
(a) चतुरंगा
(b) बुल सर्फिंग
(c) जल्लीकट्टू
(d) खो-खो
उत्तर-(d)
Previous
Next Post »