अटल जी की स्मृति में भव्य स्मारक, स्मृति वन के निर्माण का निर्णय


  • 18 अगस्त, 2018 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाए रखने के संबंध में कई निर्णय लिये गये।
  • सरकार, भोपाल और ग्वालियर में अटल जी की याद (स्मृति) में भव्य स्मारक का निर्माण कराएगी।
  •  बाजपेयी जी ने कक्षा 6-8 तक ग्वालियर के गोरखी स्थित जिस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी उसे उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
  •  इस विद्यालय में अटल जी की प्रतिमा की स्थापना के साथ ही स्मार्ट क्लास, प्लेनेटोरियम और म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा।
  •  भोपाल और ग्वालियर में अटल जी की याद में स्मृति वन की स्थापना की जाएगी।
  •  भोपाल में निर्मित किए जा रहे ग्लोबल स्किल पार्क (लागत राशि लगभग 600 करोड़ रुपये) का नाम अटल जी के नाम पर रखा जाएगा।
  •  स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जा रहे प्रदेश के सात शहरों (भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और सतना) में अटल जी के नाम पर विश्वस्तरीय लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी।
  •  यह लाइब्रेरी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में युवाओं हेतु कोचिंग, शोध और सामाजिक चिंतन के केंद्र के रूप में विकसित की जाएंगी।
  •  सातों स्मार्ट सिटी में निर्मित किए जा रहे इंक्यूबेशन सेंटर का नामकरण भी अटल जी के नाम पर होगा।
  •  आगामी वर्ष से स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में अटल जी की जीवनी को शामिल किया जाएगा।
  •  राज्य सरकार स्व. अटल जी के नाम से तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों की स्थापना करेगी।
  •  प्रत्येक राष्ट्रीय पुरस्कार के तहत 5-5 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  •  यह पुरस्कार कविता, पत्रकारिता और सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रदान किया जाएगा।
  •  राज्य सरकार अत्याधुनिक हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण स्व. अटल जी के नाम पर करने हेतु केंद्रीय रेलमंत्री से अनुरोध करेगी।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाए रखने के संबंध में कई निर्णय लिए गए। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) भोपाल और ग्वालियर में अटल जी की याद में भव्य स्मारक का निर्माण किया जाएगा।
(b) ग्वालियर और गुना में अटल जी की याद में स्मृति वन की स्थापना की जाएगी।
(c) आगामी वर्ष में स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में अटल जी की जीवनी शामिल की जाएगी।
(d) सरकार अटल जी के नाम पर तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों की स्थापना करेगी।
उत्तर-(b)
Previous
Next Post »