मूडीज का आर्थिक विकास अनुमान


विवरण

 23 अगस्त, 2018 को अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वित्तीय वर्षों 2018 व 2019 के लिए भारत की एकसमान आर्थिक विकास दर 7.5 प्रतिशत रहने की संभावना व्यक्त की है।
 क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने भारत की मजबूत आर्थिक विकास दर के पीछे का कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की मांग में वृद्धि, मजबूत पीएमआई (PMI) इंडेक्स, सामान्य मानसून के साथ ही खरीफ फसलों के बढ़ाए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य को बताया है।
 विश्व की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के संगठन जी-20 के लिए आर्थिक विकास दर वित्तीय वर्ष 2018 के लिए 3.3 प्रतिशत और वर्ष 2019 के लिए 3.1 प्रतिशत का अनुमान लगाया गया है।
 गौरतलब है, कि वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था का अनुमान लगाने व क्रेडिट देने वाली प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के नाम स्टैडर्ड एंड पुअर्स (Stardard & Poor’s (S & P), मूडीज (Moody’s) और फिंच हैं।
 ध्यातव्य है, कि पिछले वर्ष नवंबर, 2017 में मूडीज ने 13 वर्षों के बाद भारत के आर्थिक सुधारों को मान्यता देते हुए भारत की रेटिंग Baa3 से सुधार कर Baa2 कर दी थी।

प्रश्नोत्तर:

प्रश्न-क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वित्तीय वर्षों 2018 व 2019 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर समान
रखी है। यह आर्थिक विकास दर कितनी है?
(a) 7.0%
(b) 7.3%
(c) 7.5%
(d) 8%

उत्तर-(c)
Previous
Next Post »